businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कंपनियां खुद तय करेंगी तेल खरीद के तौर-तरीके

Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 new policy gets cabinet nodoil companies to decide its purchase process 26961नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी तेल विपणन कंपनियों द्वारा कच्चे तेल के आयात की मौजूदा नीति में संशोधन को मंजूरी दी गई है और तेल विपणन कंपनियों को अपनी नीतियां तय करने का अधिकार प्रदान किया गया। इससे कच्चे तेल की खरीद के लिए ज्यादा दक्ष, लचीली और गतिशील नीति उपलब्ध होगी जो उपभोक्ताओं को लाभान्वित करेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को इस बदलाव को मंजूरी दे दी गई। यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कच्चा तेल आयात की वर्तमान नीति को वर्ष 1979 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी। वर्ष 2001 में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस नीति में कुछ संशोधनों को मंजूरी दी। वर्तमान नीति ने हालांकि पिछले कुछ वर्षों में सरकारी तेल विपणन कंपनियों की सामूहिक ऊर्जा आवश्यकताओं को निरंतर पूरा किया है लेकिन बदलते समय के साथ इस नीति में बदलाव लाने की आवश्यकता है।
बदलते भू-राजनीतिक वातावरण में कच्चा तेल आयात की नीति को वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने के लिए उन्हें संशोधित किए जाने की जरूरत है। बाजार में दक्षता के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए कच्चे तेल की खरीद की वर्तमान बाजार पद्धतियों को पूरी तरह अपनाए जाने की आवश्यकता है। वर्तमान नीति में इस संदर्भ में कुछ सीमाएं और नियंत्रण हैं, जो संभावित स्त्रोतों और खरीद के तौर-तरीकों को सीमित करते हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 2001 में लिए गए फैसले के बाद केंद्र सरकार ने सरकारी कंपनियों में से नवरत्न और महारत्न कंपनियों को अधिक अधिकार सौंपे। इन कंपनियों को प्रचालन, वित्त एवं निवेश संबंधी विविध मामलों में स्वायत्ता प्रदान की गई थी।
मंत्रिमंडल ने अब इस बात को मंजूरी दी है कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों को सीवीसी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कच्चा तेल आयात के लिए अपनी स्वयं की नीतियां बनाने और उन्हें संबंधित बोर्ड से अनुमोदित कराने का अधिकार होगा। न्यूनतम शासन, अधिकतम प्रशासन के सिद्धांत के अनुरूप इस उपाय से तेल कंपनियों के प्रचालन और व्यावसायिक लचीलेपन में वृद्धि होगी और वे कच्चे तेल के आयात के लिए सबसे ज्यादा प्रभावपूर्ण खरीद पद्धतियां अपनाने में सक्षम हो सकेंगी। (IANS)