मोटोरोला को फोल्डेबल डिवाइस का पेटेंट मिला
Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2018 | 

सैन फ्रांसिस्को। चीनी स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला के एक फोल्डेबल डिवाइस के पेटेंट को विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) की मंजूरी मिल गई है। इसमें एक आयताकार स्क्रीन है, जिसे मोडक़र फोन बनाया जा सकता है और खोलने पर यह टैबलेट की तरह काम करता है।
इस फोन पेटेंट में एक फ्लेेक्सिबल डिस्प्ले दिखाया गया है जिसे मोड़ा जा सकता है और इसकी सुरक्षा के लिए कवर दिया गया है।
स्लैशगियर की रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया, ‘‘मोटोरोला इस पर सालों से काम कर रही थी और कंपनी ऐसा स्मार्टफोन बनाने पर विचार कर रही है, जो खोलने पर टैबलेट में बदल जाए। जैसे पहले मुडऩे वाले फोन आते थे।’’
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘जो एक चीज इसे ज्यादा दिलचस्प बनाती है, वह फोन नहीं बल्कि इसका केस कवर है, जो वास्तव में इस डिवाइस को मूल्य प्रदान करती है।’’
इस पेटेंट के लिए आवेदन 2016 के सितंबर में दाखिल किया गया था, लेकिन मंजूरी इसे इस साल मार्च में मिली, जबकि इसकी जानकारी हाल में ही जारी की गई है।
(आईएएनएस)
[@ न करें दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल, मिलता है दुर्भाग्य और आर्थिक परेशानी ]
[@ ये जॉब्स प्रेग्नेंट महिलायों के लिए हैं एकदम बेस्ट]
[@ ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें]