बीमा ग्राहकों को लुभाने के लिए मोबाइल ऎप्लिकेशन
Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2014 |
चेन्नई। मोबाइल के जरिए होने वाले कारोबार (एम-कामर्स) में तेजी के साथ बीमा कंपनियां भी ऎसे ऎप्लिकेशन लेकर आ रही हैं कि ग्राहक अपनी इच्छा से अपने लिए सुविधाजनक उत्पाद का चयन कर सकें। सार्वजनिक क्षेत्र की न्यू इंडिया ऎश्योरेंस और निजी क्षेत्र की चोलमंडलम एम एस जेनरल इंश्योरेंस जैसी कंपनियों ने अपने मोबाइल ऎप्लिकेशन पेश किए हैं जिसके जरिए ग्राहक अपनी पालिसी का नवीकरण कर सकते हैं या फिर नई पालिसी खरीद सकते हैं।
उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक देश के 65 प्रतिशत मोबाइल उपभोक्ता मोबाइल के जरिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं। न्यू इंडिया एश्योरेंस के उप महाप्रबंधक के रविशंकर ने कहा कि हमने शुरूआती तौर पर दो सप्ताह पहले ऎप्लिकेशल पेश किए हैं, जिसके जरिए ग्राहक नई पालिसी प्राप्त कर सकते हैं या फिर अपनी मौजूदा पालिसी का नवीकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब तक 20,000 लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।