नए साल में बढेंगे दूध के दाम
Source : business.khaskhabar.com | Dec 28, 2016 | 

नई दिल्ली।अमूल और मदर डेरी जैसी को-ऑपरेटिव संस्थाएं जल्द ही अपनी कीमतों
में इजाफे का ऐलान कर सकती है। दरअसल किसानों को दिए जाने वाले भुगतान को
बढ़ाने के लिए दुग्ध उत्पादों के दाम बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। ताकि
उन्हें सप्लाई बढ़ाने के लिए उत्साहित किया जा सके।
डेयरी सेक्टर
की इन दिग्गज कंपनियों को अगले वित्त वर्ष में मिल्क प्रॉडक्ट्स के कैरी
फॉरवर्ड स्टॉक में बड़ी गिरावट की आशंका है। ऐसे में ये दूध और दूध
उत्पादों के दाम बढ़ाने की योजना बनाई जा रही हैं।
इससे कंपनियों को गर्मियों के लिए स्टॉक तैयार करने में भी मदद मिलेगी। गर्मियों के दौरान ताजे दूध का उत्पादन कम हो जाता है।
अमूल
ने साफ कर दिया है कि कहा मार्च तक स्किम्ड मिल्क पाउडर का कैरी फॉरवर्ड
स्टॉक पिछले साल के मुकाबले 50 फीसदी कम रहेगा। ऐसे में हमें किसानों के
लिए दूध की कीमत फिर बढ़ानी पड़ेगी। इसका असर मार्केट प्राइस पर पड़ेगा।
इससे
पहले इस साल जून-जुलाई के दौरान दूध की कीमतों में इजाफा हुआ था। उस वक्त
दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ था।
वहीं मदर डेरी का कहना है कि अगर अमूल लिक्विड मिल्क के दाम बढ़ाता है तो हमें भी ऐसा करना होगा।