businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोसॉफ्ट के टॉप एक्सक्यूटिव जेम्स फिलिप्स ने दिया इस्तीफा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 05, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 microsoft top executive james phillips quits 510675सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट के साथ दस साल बिताने के बाद, जेम्स फिलिप्स ने कंपनी छोड़ने का निर्णय लिया है। विंडोज सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिप्स 2012 में कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष और सत्या नडेला के रणनीतिक सलाहकार के रूप में माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुए थे, जो कंपनी के सीईओ हैं।

2020 में, फिलिप्स माइक्रोसॉफ्ट के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ग्रुप के अध्यक्ष बने, जो टेक दिग्गज के बिजनेस एप्लीकेशन्स और सेवाओं की देखरेख करता है।

दुनिया भर में 15,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ, ग्रुप काफी बड़ा है। इसमें डायनेमिक्स 365, पॉवर प्लेटफॉर्म, एज्यूर एआई प्लेटफॉर्म, एज्यूर डाटा प्लेटफॉर्म, एज्योर आईओटी प्लेटफॉर्म और माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड शामिल हैं।

जेडडी नेट ने सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट के कार्यकारी उपाध्यक्ष स्कॉट गुथरी के एक ईमेल का हवाला देते हुए सार्वजनिक रूप से इस खबर की सूचना दी। फिलिप्स ने लिंक्डइन पर अपने जाने की पुष्टि की है।

--आईएएनएस

[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ इस मामले में पहले स्थान पर हैं चेन्नई के स्पिनर हरभजन सिंह, देखें...]