businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एंड्रॉएड के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को मिला डार्क मोड

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 microsoft office for android gets dark mode 479164सैन फ्रांसिस्को। द वर्ज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में बताया कि वैसे तो ऑफिस ऐप आईओएस और एंड्रॉएड पर एक साल से अधिक समय से उपलब्ध है, लेकिन अभी तक केवल आईओएस संस्करण में बिल्ट-इन डार्क मोड सपोर्ट शामिल रहा है। कंपनी ने बताया कि उसके ग्राहकों की ओर से काफी लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। इसके बारे में बात करते हुए माइक्रोसॉफ्ट के उत्पाद प्रबंधक सौरभ नागपाल ने कहा, हमारे कई ग्राहकों द्वारा यह अत्यधिक अनुरोधित सुविधा रही है।

नागपाल ने कहा, बहुत से लोग डार्क मोड का उपयोग करना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह मोबाइल डिवाइस पर पढ़ने और काम करने के लिए एक अधिक आरामदायक ²श्य अनुभव प्रदान करता है।

एंड्रॉएड के लिए नवीनतम ऑफिस ऐप अब स्वचालित रूप से डार्क मोड को सक्षम कर देगा, अगर आपने इसे अपने एंड्रॉएड डिवाइस पर सिस्टम वरीयता के रूप में सेट किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑफिस ऐप में होम टैब से डार्क मोड को भी टॉगल किया जा सकता है।

कंपनी ने कहा कि वह आने वाले हफ्तों में एंड्रॉएड पर ऑफिस के लिए डार्क मोड को रोल आउट कर रही है, इसलिए हो सकता है कि यह सभी यूजर्स के लिए तुरंत दिखाई न दे।

एंड्रॉएड के लिए माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस ऐप वर्ड, एक्सेल और पावरप्लाइंट को एक ही एप्लिकेशन में जोड़ता है। इसमें पीडीएफ को स्कैन करने, या यहां तक कि व्हाइटबोर्ड, टेक्स्ट और टेबल को डिजिटल संस्करणों में कैप्चर करने जैसी त्वरित क्रियाएं भी शामिल हैं। (आईएएनएस)

[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ यह बच्चा धीरे धीरे बनता जा रहा है पत्थर!]