businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने नई ई-क्लास लॉन्च की

Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2021 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mercedes benz india launches new e class 472179नई दिल्ली। लक्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने मंगलवार को 63.6 लाख रुपये से लेकर 80.9 लाख रुपये तक की नई ई-क्लास लॉन्च की। कंपनी ने ई-क्लास को तीन वेरिएंट ई-200, ई-220 डी और ई-350 डी के साथ लॉन्च किया गया है।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेनक ने एक बयान में कहा कि कंपनी को अपनी योजना के बहुत पहले आउटगोइंग मॉडल के सफल रन के लिए नए ई-क्लास के लॉन्च को आगे बढ़ाना पड़ा।

उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हमारी संतुलित वैरिएंट रणनीति के साथ, नई ई-क्लास ²ढ़ता से न केवल शोफर-चालित लक्जरी ड्वेलर के लिए अपील करेगी, बल्कि ड्राइविंग के प्रति उत्साही लोगों के लिए भी यह सही साबित होगी, जो एक स्पोर्टी और मजेदार कार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग बिना किसी चीज से समझौता किए लक्जरी सुविधाएं चाहते हैं, उनके लिए भी यह कार बेहतरीन विकल्प होगी।

श्वेनक के अनुसार, कंपनी इस साल 15 नए उत्पाद लॉन्च करेगी।

उन्होंने कहा, "हमारा सेडान सेगमेंट इस साल हमारे प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक है और हमें विश्वास है कि ई-क्लास भारत की सबसे सफल लक्जरी सेडान बनी रहेगी।"

वर्तमान में, ई-क्लास भारत की सड़कों पर 46,000 से अधिक यूनिट्स के साथ मर्सिडीज-बेंज का भारत का सबसे बड़ा सेलिंग मॉडल बना हुआ है।
 (आईएएनएस)

[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टॉप-6 पारियां]