स्विफ्ट और डिजायर अब नए रूप में
Source : business.khaskhabar.com | Nov 27, 2015 | 

नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने अपनी चर्चित कार स्विफ्ट और डिजायर को एक नए अवतार में पेश किया है। मारूति ने अपनी इन दोनों कारों में कुछ फीचर्स और जोडे हैं।
मारूति ने अपनी इन कारों में डुअल एयर बैग और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे नए फीचर्स जोडे हैं। गौरतलब है कि स्विफ्ट और डिजायर मारूति की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। मारूति ने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन कारों में सेफ्टी फीचर्स जोडे हैं।
ज्ञातव्य है कि स्विफ्ट पिछले एक दशक के दौरान सर्वाधिक बिकने वाली कार रही है। स्विफ्ट और डिजायर में जोडे गए ये फीचर्स कार में मानक के तौर पर उपलब्ध न होकर वैकल्पिक सुविधाओं के रूप में उपलब्ध होंगे। अतिरिक्त खूबियों के साथ डिजायर 5.4 लाख रूपए और 7.06 लाख रूपए के बीच उपलब्ध होगी।