आलू का आयात किया जाएगा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2014 | 

बिजनौर। केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बलियान ने कहा है कि बाजार की स्थिति देखकर ही आलू का आयात किया जाएगा। बिजनौर के थाना शिवाला कलां के शाहपुर धनेडी गांव में गुरूवार की शाम कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले किसान अशोक कुमार के परिजनों को सांत्वना देने आए राज्यमंत्री ने कहा कि बाजार में आलू के दाम बढने पर ही आलू का आयात किया जायेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित न होने और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों की कथित आत्महत्या की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।