जियो ने स्क्रींज के साथ की विशेष साझेदारी
Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2018 | 

नई दिल्ली। रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने गुरुवार को मनोरंजन आधारित संवाद के मंच स्क्रींज के साथ विशेष साझेदारी की घोषणा की।
यह साझेदारी गेमिफिकेशन के लिए जियो के मौजूदा मंच को आगे बढ़ाएगी।
जियो की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस साझेदारी से जबरदस्त मानकों की विषय-वस्तु बनाने में प्रसारक व प्रकाशक समर्थ हो पाएंगे। इस मंच पर उपलब्ध फीचर विविध विषय-वस्तुओं के लिए काफी ग्रहणीय है। साथ ही, प्रसारकों और दर्शकों के बीच सही समय पर संवाद के साथ तारतम्यता बनान व दर्शकों को बांधे रखने में समर्थ है।
(आईएएनएस)
[@ ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश]
[@ 11 पीपल के पत्ते दूर कर सकते हैं पैसों की तंगी]
[@ रोज चावल खाने से होते हैं गजब के फायदे]