मंदी में भी 7.5% विकास दर अच्छी:जेटली
Source : business.khaskhabar.com | May 26, 2016 | 

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरा होने के मौके पर
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि दुनिया में मंदी का दौर है और भारत भी
इससे अछूता नहीं है। भारत की 7.5 प्रतिशत विकास दर मंदी के दौर में अच्छी
है।
गुरूवार को एनडीटीवी चैनल पर उन्होंने कहा,भारत की विकास दर की दुनियाभर
में तारीफ हो रही है। यही नहीं 7.5 प्रतिशत की इस विकास दर को और बढाना
मुमकिन है। जेटली महंगाई के सवाल पर बोले, हमने महंगाई दर को काबू में रखा
है। आज महंगाई दर 5 प्रतिशत के आसपास है।
विजय माल्या के मामले पर जेटली ने कहा कि हमने बैंकों को रिकवरी की ताकत दी
है। बैंक माल्या की संपत्ति जब्त करेंगे।
काले धन को वापस लाने के सवाल पर
अरूण जेटली ने कहा कि हमारी सरकार ने काले धन पर सबसे ज्यादा कदम उठाए
हैं। काले धन के खिलाफ क़डा कानून लाए। पैन कार्ड जैसे सारे कदम काले धन के
खिलाफ हैं।
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन से जुडे सवाल पर अरूण जेटली ने कहा कि मैं
सार्वजनिक चर्चा पर नियंत्रण नहीं कर सकता, लेकिन मेरा मानना है कि व्यक्ति
पर नहीं बल्कि विषय पर चर्चा होनी चाहिए।