businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जैक डोर्सी ने ट्विटर के सीईओ पद से दिया इस्तीफा, पराग अग्रवाल बने नए सीईओ

Source : business.khaskhabar.com | Nov 30, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 jack dorsey quits as twitter ceo announces iit man parag agarwal as successor 498124न्यूयॉर्क। ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी ने अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। डोर्सी के बाद अब पराग अग्रवाल को ट्विटर को नया सीईओ नियुक्त किया गया है।

लंबे समय से चली आ रही अटकलों की पुष्टि करते हुए।

डोर्सी ने घोषणा की, भारतीय-अमेरिकी पराग अग्रवाल, तत्काल प्रभाव से नए सीईओ होंगे।

अग्रवाल ने केंद्रीय विद्यालय (सेंट्रल स्कूल) और आईआईटी मुंबई में पढ़ाई की और इसके बाद स्टैनफोर्ड से पीएचडी और फिर ट्विटर में दस साल तक काम किया।

45 वर्षीय डोर्सी, ट्विटर और स्क्वायर दोनों के सीईओ के रूप में कार्यरत थे। स्टॉकहोल्डर्स की 2022 की बैठक में उनका कार्यकाल समाप्त होने तक वह बोर्ड के सदस्य बने रहेंगे।

सेल्सफोर्स बॉस ब्रेट टेलर, गूगल के पूर्व कार्यकारी पैट्रिक पिचेट की जगह ट्विटर के चेयरमैन बनेंगे, जो ऑडिट कमेटी के अध्यक्ष के रूप में बोर्ड में बने रहेंगे।

डोर्सी ने कहा, "मैंने ट्विटर छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि मेरा मानना है कि कंपनी अपने संस्थापकों से आगे बढ़ने के लिए तैयार है।"

स्टैनफोर्ड में अध्ययन के दौरान, अग्रवाल ने माइक्रोसॉफ्ट, याहू और एटी एंड टी लैब्स के लिए एक शोध प्रशिक्षु के रूप में काम किया।

स्टैनफोर्ड से स्नातक होने के बाद, उन्होंने एक विज्ञापन इंजीनियर के रूप में ट्विटर ज्वाइन किया। उन्होंने अक्टूबर 2011 से अक्टूबर 2017 तक उस पद पर कार्य किया।

उनका प्रारंभिक कार्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग के माध्यम से ट्विटर टाइमलाइन में ट्वीट्स की प्रासंगिकता बढ़ाने के लिए समर्पित था।
(आईएएनएस)

[@ अक्षय ने ट्विंकल को दिए प्याज वाले झुमके]


[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]


[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]