businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईफोन 12 सीरीज ने पहली तिमाही में वैश्विक स्मार्टफोन बिक्री का एक तिहाई हिस्सा हासिल किया

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 iphone 12 series grabs 1 3rd of global smartphone sales in q1 479066नई दिल्ली। एप्पल आईफोन 12 सीरीज ने वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन उद्योग के एक-तिहाई राजस्व पर कब्जा कर लिया है। उद्योग की वैश्विक बिक्री ने 2021 की पहली तिमाही में 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। एक नई रिपोर्ट ने शुक्रवार को यह दावा किया गया है।

आईफोन प्रो मैक्स ने उद्योग में सबसे अधिक राजस्व प्राप्त किया है, जिसके बाद आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 11 और सैमसंग एस 21 अल्ट्रा 5 जी का स्थान रहा है।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, वॉल्यूम या संख्या के मामले में आईफोन 12 2021 की पहली तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा। इसके बाद आईफोन 12 प्रो मैक्स और आईफोन 12 प्रो रहे।

रिपोर्ट में कहा गया है, कुछ क्षेत्रों में, उपभोक्ताओं ने डिवाइस के उच्च वेरिएंट को खरीदना पसंद किया। आईफोन 12 प्रो मैक्स अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। एस 21 अल्ट्रा 5 जी भी अमेरिका और यूरोप में निचले वेरिएंट की तुलना में अधिक बेचा गया।

एस 21 सीरीज, जिसे एस 20 सीरीज की तुलना में सस्ती कीमतों पर लॉन्च किया गया था, उसको भी मजबूत प्रतिक्रिया मिली।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 11 और आईफोन एसई 2020 को छोड़कर, सूची में सभी मॉडल 5जी सक्षम थे और 5जी अब प्रीमियम सेगमेंट में एक मानक पेशकश बन गई है।

शीर्ष 10 सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाले मॉडल ने वैश्विक स्मार्टफोन राजस्व का 46 प्रतिशत के करीब कब्जा कर लिया, जो कि वॉल्यूम की तुलना में बहुत अधिक समेकित है, जहां शीर्ष 10 सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल ने वैश्विक स्मार्टफोन वॉल्यूम का केवल 21 प्रतिशत बाजार पर कब्जा किया।

रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 11 चौथे स्थान पर रहा, क्योंकि यह कम लागत वाले एप्पल डिवाइस की तलाश करने वाले यूजर्स के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बना हुआ है और खासकर भारत जैसे बाजारों में, जहां 5 जी सेवाएं अभी भी धरातल पर नहीं उतरी हैं। (आईएएनएस)

[@ विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह]


[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ अधेड़ ने कर्ज लेकर की दूसरी शादी, पत्नी गहने लेकर फुर्र ]