इंटेक्स ने रेफ्रिजरेटर सेगमेंट में रखा कदम
Source : business.khaskhabar.com | Aug 09, 2016 | 

नई दिल्ली। इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने कंज्यूमर ड्यूरेबल में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया और रेफ्रिजरेटर सेगमेंट में कदम रखने की घोषणा की है।
कंपनी की वाशिंग मशीन रेंज में अब फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनें भी हैं। बड़ी प्रोडक्ट रेंज के साथ इंटेक्स के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 56 प्रचलित मॉडल हैं और आईटी पेरिफेरल में 33 प्रोडक्ट हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इंटेक्स ने रेफ्रिजरेटरों और वाशिंग मशीनों को और लोकप्रिय बनाने के लिए मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। माधुरी के साथ यह करार दो वर्षों का है जिसके तहत मशहूर अदाकारा कंपनी के टीवी विज्ञापनों में दिखेंगी और ब्रांड प्रमोशन और एक्टिवेशन की पूरी सीरीज में कंपनी का चेहरा होंगी।
कंपनी की निदेशक एवं कारोबार प्रमुख, निधि मार्कंडेय ने कहा, ‘‘इंटेक्स की बड़ी प्रोडक्ट रेंज ने पिछले 20 वर्षों से ग्राहकों को काफी संतुष्ट और खुश रखा है। हमारे प्रोडक्ट को लेकर उनमें जबरदस्त उत्साह देखा गया है। अब रेफ्रिजरेटर की नई रेंज और फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनें पेश कर हम बहुत खुश हैं। हमें विश्वास है कि हमारे इनोवेटिव प्रोडक्ट ग्राहकों को खूब पसंद आएंगे।’’
इंटेक्स की नई पेशकश में सिंगल डोर डायरेक्ट कूलिंग रेफ्रिजरेटर के तीन मॉडल हैं। ये 170 लीटर से 190 लीटर क्षमता में उपलब्ध हैं। रेफ्रिजरेटर काफी स्टाइलिश हैं और उम्दा अहसास देते हैं। इनमें जंग से बेजोड़ सुरक्षा के साथ कूल पैक टेक्नोलॉजी जैसे खास फीचर हैं। (आईएएनएस)