businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

8साल में सैलरी ग्रोथ0.2%,GDPग्रोथ63.8%

Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 indias salary growth at 02 percent gdp gain of 638 percent since 2008 85076नई दिल्ली। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वर्ष 2008 की महामंदी के बाद भारत में सैलेरी ग्रोथ मात्र 0.2 फीसदी हुई है जबकि चीन में इस अवधि के दौरान सैलरी मेें 10.6 फीसदी की बढोतरी हुई है। कॉर्न फेरी के हे ग्रुप डिविजन के नए विश्लेषण में इस बात का खुलासा हुआ कि 8 साल में भारत में सैलरी ग्रोथ जहां 0.2 फीसदी हुई जबकि जीडीपी में 63.8 फीसदी की बढोतरी दर्ज की गई है। अन्य देशों में इस अवधि के दौरान सैलरी ग्रोथ ज्यादा हुई है।

चीन में 10.6 फीसदी, इंडोनेशिया में 9.3 फीसदी और मेक्सिको में 8.9 फीसदी ग्रोथ दर्ज की गई है। कुछ देशों सैलरी ग्रोथ भारत से भी कम रही जिसमें तुर्की में(-)34.4 फीसदी , अर्जेंटिना में (-)18.6 फीसदी, रूस में (-)17.1 फीसदी और ब्राजील में (-)15.3 फीसदी सैलरी ग्रोथ हुई। रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि भारत में सैलरी ग्रोथ में काफी असमानता दिखी है।

सीनियर लेवल पर तो 30 फीसदी ज्यादा तक सैलरी ग्रोथ हुई है, जबकि निचले लेवल पर सैलरी ग्रोथ में 30 फीसदी गिरावट आई है। माना जा रहा है कि सीनियर लेवल पर सैलरी ग्रोथ अहम पदों पर स्किल का कारण है। साथ ही ग्लोबलाइज्ड पे मार्केट से करीबी बढना भी एक कारण है। निचले लेवल की बात है तो यहां लोगों की जरूरत से अधिक सप्लाई के कारण सैलरी ग्रोथ में गिरावट आई है।