रॉयल ओक का वाघोली में जम्बो डिस्काउंट ऑफर
Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2025 | 
पुणे। रॉयलओक फर्नीचर ने वाघोली स्थित अपने स्टोर पर ग्राहकों के लिए एक विशेष 'जम्बो ऑफर' की घोषणा की है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय फर्नीचर पर 70% तक की छूट दी जा रही है। यह ऑफर फर्नीचर, होम डेकोर और मैट्रेस सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पर लागू है।
कंपनी का लक्ष्य पुणे और आसपास के क्षेत्रों के ग्राहकों को अमेरिकी, इतालवी, मलेशियाई और भारतीय डिजाइनों से प्रेरित फर्नीचर उपलब्ध कराना है। स्टोर में पारंपरिक और आधुनिक घरों के लिए उपयुक्त संग्रह मौजूद है।
रॉयलओक फर्नीचर के संस्थापक और चेयरमैन विजय सुब्रमण्यम ने पुणे को एक महत्वपूर्ण बाजार बताया है, क्योंकि यहां रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास हो रहा है। कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों को प्रीमियम गुणवत्ता वाला अंतरराष्ट्रीय फर्नीचर किफायती दामों पर उपलब्ध कराना है।
रॉयलओक में फर्नीचर की शुरुआती कीमतें इस प्रकार हैं: सोफा ₹21,990 से, बेड ₹14,900 से, डाइनिंग सेट ₹15,900 से, रेक्लाइनर ₹14,990 से, कंप्यूटर टेबल ₹4,500 से, आउटडोर फर्नीचर ₹3,899 से, होम डेकोर ₹149 से और गद्दे ₹5900 से शुरू होते हैं। इसके अतिरिक्त, रॉयलओक कॉर्पोरेट ग्राहकों को बल्क ऑर्डर पर कस्टमाइजेशन विकल्प भी प्रदान करता है।
[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]
[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]
[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]