भारत के विक्रम सोलर को यूएस में 350 मेगावाट के लिए मिला ऑर्डर
Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2022 | 

चेन्नई । फोटोवोल्टेक (पीवी) मॉड्यूल निर्माता विक्रम सोलर लिमिटेड को
अमेरिका स्थित एक स्वतंत्र बिजली उत्पादक (आईपीपी) से 350 मेगावाट मॉड्यूल
की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि सौर ऊर्जा
परियोजना अमेरिका के एरिजोना राज्य में स्थित होगी और मॉड्यूल भारत से भेजे
जाएंगे।
अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के अनुसार, उपाध्यक्ष और
प्रबंध निदेशक, ज्ञानेश चौधरी ने कहा कि अगले 4-5 वर्र्षो में अमेरिका में
सालाना 20-25 जीगा वाट सौर ऊर्जा जोड़ने की क्षमता है।
चौधरी ने
कहा, "हम अमेरिका में अपनी बाजार हिस्सेदारी को और मजबूत करने और उपयोगिता,
वाणिज्यिक और आवासीय ग्राहकों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे
हैं।"
कंपनी सौर ऊर्जा संयंत्रों की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) भी करती है।
विक्रम सोलर के प्लांट यहां के फाल्टा, पश्चिम बंगाल और ओरगडम में हैं।
--आईएएनएस
[@ ‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है’]
[@ पाएं कैटरीना-दिव्यांका जैसी Glowing Skin]
[@ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली]