भारत के खनिज उत्पादन में पहली छमाही में हुई बढ़ोतरी, लौह अयस्क रहा सबसे आगे
Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2024 |
नई दिल्ली। भारत सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश में मुख्य खनिजों के उत्पादन में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मजबूत वृद्धि हुई है। इसमें लौह-अयस्क की हिस्सेदारी सबसे अधिक रही है।
केंद्रीय खान मंत्रालय की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक, खनिज उत्पादन में लौह अयस्क का हिस्सा मूल्य के हिसाब से लगभग 70 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2023-24 में लौह अयस्क का उत्पादन 274 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) था।
प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, लौह अयस्क का उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) की अवधि में सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत बढ़कर 135 मिलियन मीट्रिक टन हो गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 128 मिलियन मीट्रिक टन था। वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-सितंबर) में मैंगनीज अयस्क का उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1.6 मिलियन मीट्रिक टन से 6.2 प्रतिशत बढ़कर 1.7 मिलियन मीट्रिक टन हो गया है।
सरकारी डेटा के मुताबिक, अलौह धातु क्षेत्र में वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-सितंबर) में प्राथमिक एल्यूमीनियम उत्पादन में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 20.66 लाख टन से बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-सितंबर) में 20.90 लाख टन हो गया है। समान अवधि में रिफाइंड कॉपर का उत्पादन 4.6 प्रतिशत बढ़कर 2.50 लाख टन हो गया है, जो कि पहले 2.39 लाख टन था।
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एल्युमीनियम उत्पादक, रिफाइंड कॉपर के शीर्ष 10 उत्पादकों में से एक और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है। इसके अलावा भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा चूना उत्पादक भी है। मंत्रालय ने आगे कहा कि चालू वित्त वर्ष में लौह अयस्क के उत्पादन में निरंतर वृद्धि उद्योगों की मजबूत मांग को दर्शाती है। -आईएएनएस
[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]
[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]
[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]