businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईंधन, खानपान की चीजों ने फरवरी में बढ़ाई थोक महंगाई

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 india feb wholesale price inflation rises to 1311 percent 508516नयी दिल्ली । ईंधन, खाद्य सामग्री, विनिर्मित उत्पादों की ऊंची कीमत के कारण फरवरी में देश की थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर बढ़कर 13.11 प्रतिशत हो गयी। जनवरी में महंगाई दर 12.96 प्रतिशत थी। ईंधन, प्राथमिक वस्तुओं, विनिर्मित उत्पादों के लगातार बढ़ते दाम से महंगाई दर फरवरी में भी दहाई अंकों में रही। दिसंबर 2021 में महंगाई दर 14.27 प्रतिशत रही थी और जनवरी में इसमें हल्की राहत मिली थी।

वार्षिक आधार पर महंगाई दर में तेज बढ़ोतरी हुई है। फरवरी 2021 में महंगाई दर 4.83 प्रतिशत थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में ईंधन की कीमतों में सर्वाधिक 31.50 प्रतिशत की तेजी देखी गयी। इस दौरान प्राथमिक वस्तुओं के थोक दाम 13.39 प्रतिशत और विनिर्मित उत्पादों के दाम 9.84 प्रतिशत बढ़े।

फरवरी 2022 में दालों, अनाज, गेहूं, सब्जी, फल, आलू, अंडा, मांस, मछल्ली और तिलहन के दाम भी चढ़ गये जबकि प्याज की थोक कीमत में गिरावट देखी गयी।

खनिज, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस , पेट्रोल, एलपीजी, कपड़ा आदि के दाम भी फरवरी में बढ़ गये।

(आईएएनएस)

[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर]


[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]