businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इफको खाद, बीज की होम डिलिवरी करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 iffco launches free delivery of agri inputs purchased online 285673नई दिल्ली। प्रमुख उर्वरक सहकारी इफको ने बुधवार को अपने डिजिटल मंच इंडियन को-ऑपरेटिव डिजिटल प्लेटफॉर्म (आईसीडीपी) के माध्यम से अपने कृषिगत आदान मसलन खाद, बीज को घर-घर तक पहुंचाने की सेवा शुरू करने की घोषणा की है।

इफको द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इसका मकसद नवीनतम तकनीकी साधनों से एक सक्षम आपूर्ति श्रृंखला तंत्र की सह-क्रिया द्वारा ग्रामीण भारत के किसानों तक आधुनिक ई-कॉमर्स के फायदों एवं अनुभवों को पहुंचाना है जो देश के बाकी हिस्सों की पहुंच से बाहर हैं।

बयान में कहा गया कि किसानों को अब आवश्यक कृषिगत आदान की पूरी श्रृंखला मिलेगी, जैसे पूर्णत: पानी में घुलनशील उर्वरक, कृषि-रसायन, जैव-उर्वरक, बीज, पौधों को विकसित करने वाले संरक्षक और अन्य कृषि आधारित उत्पाद। ये उत्पाद 5 किलोग्राम तक की थैली या बोतलों की पैकेजिंग में उपलब्ध होंगे और बगैर किसी अतिरिक्त मूल्य के किसानों के दरवाजे तक पहुंचाए जाएंगे।

इफको ने कहा कि पारंपरिक उर्वरकों, जैसे यूरिया, डीएपी, एनपीके, इत्यादि ऑनलाइन नहीं बेचे जाएंगे। आईसीडीपी में उद्योग-जगत में अपनी तरह की यह अनोखी पहल है। वह दूर-दराज के उन ग्रामीण क्षेत्रों तक वितरण सेवाएं उपलब्ध कराएगी, जहां ई-कॉमर्स के अग्रणी किरदार मौजूदा परि²श्य में अपने सामान नहीं पहुंचा पाते हैं।

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. यू. एस. अवस्थी ने कहा, ‘‘किसान हमारे डिजिटल मंच से कृषिगत आदान को फोन अथवा कंप्यूटर के सिर्फ एक क्लिक के जरिये खरीद पाएंगे। इस दिशा में आईसीडीपी काम कर रही है। इसका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा किसान डिजिटलीकरण का लाभ उठाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने किसानों के बीच प्रशिक्षण और जागरूकता-निर्माण अभियान भी शुरू किया है, जहां वे ऑनलाइन व डिजिटल भुगतान गेटवे के उपयोग के बारे में सीख सकते हैं। यहां उन्हें नकद रहित रहने के लाभ की शिक्षा भी मिलेगी। इससे आगे जाते हुए, हमारी योजना यह है कि इस मंच को एक सफल डिजिटल बाजार में बदल दें, जहां किसान और सहकारी समितियां, दोनों अपने उत्पाद ऑनलाइन खरीद-बेच सकें, बिचैलिये के दुष्चक्र के बगैर, जो कि उनकी लाभ का एक बड़ा हिस्सा खा जाते हैं।’’

प्रधानमंत्री की डिजिटल पहल और कैशलेस मुहिम के अनुरूप, इफको ने हाल ही में एक नया पोर्टल शुरू किया है- इंडियन को-ऑपरेटिव डिजिटल प्लेटफॉर्म। इस पोर्टल का लक्ष्य किसानों या उपभोक्ताओं और इफको तथा इसकी समूह कंपनियों के बीच संवाद स्थापित करने और कारोबार करने के लिए एक डिजिटल मंच प्रदान करना है। आईसीडीपी की सदस्यता सभी किसानों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध है। इफको आईसीडीपी पर अपनी सभी 36,000 सहकारी समितियों के साथ ही इसके 5 करोड़ सदस्यों व किसानों को एक साथ लाने और उन्हें आपस में जोडऩे का लक्ष्य रखती है।

यह पोर्टल 13 प्रमुख भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है और इसमें 2.5 करोड़ लोगों की मेंबरशिप है।
(आईएएनएस)

[@ लड़की का पीछा करने से होते है ये 6 भारी नुकसान]


[@ अनोखी जानकारी, जो शायद ही जानते होंगे आप ]


[@ इस लडकी की कमर देख हर कोई दंग, देखें वीडियो]