9,999 रूपए में आईबॉल ने लॉन्च किया लैपटॉप
				Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2016 | 
 
				
नई दिल्ली। स्वदेशी कंपनी आईबॉल ने दो सस्ते लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इन 
दोनों लैपटॉप के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। आईबॉल ने ये दोनों लैपटॉप 
कॉम्पबुक एक्सीलेंस और कॉम्पबुक एक्जेम्पलर के नाम से लॉन्च किए हैं। इन 
दोनों लैपटॉप की कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 13,999 रुपये है। आइए जानते 
हैं इनके फीचर्स के बारे में। इन दोनों लैपटॉप में सिर्फ डिस्प्ले स्क्रीन 
साइज का फर्क है शेष सभी फीचर्स दोनों में एक जैसे हैं।
 कॉम्पबुक एक्सीलेंस
 में 11.6 इंच की मल्टी आईवीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जबकि कॉम्पबुक 
एक्जेम्पलर की स्क्रीन 14 इंच की है। आईबॉल के ये दोनों लैपटॉप विंडोज 10 
ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। साथ ही इनमें इंटेल का क्वॉडकोर प्रोसेसर
 लगा है। दोनों लैपटॉप में 2 जीबी रैम दी गई है। 
इन लैपटॉप की इंटरनल 
मेमोरी 32 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढा सकते 
हैं। इन लैपटॉप में कंपनी ने 10,000 एमएएच पावर की बैट्री लगाई है। कंपनी 
का दावा है कि इन्हें एक बार फुल चार्ज करके लगातार 8.5 घंटे तक वीडियो 
चलाए जा सकते हैं और 22 घंटे तक म्यूजिक प्ले कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के 
लिए इनमें एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमए जैक दिया गया है। साथ
 ही इनमें वाई-फाई और ब्लूटूथ के साथ वीडियो कॉलिंग के लिए वेबकैम भी है।