businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोनपे का उपयोग करके अपनी ऋण ईएमआई का भुगतान कैसे करें

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 how to pay your loan emi using phonepe 551574नई दिल्ली। फोनपे भारत के सबसे बड़े भुगतान ऐप में से एक है, जो उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए समान रूप से डिजिटल समावेशन को सक्षम बनाता है। मनी ट्रांसफर से लेकर रिचार्ज, बिजली और अन्य उपयोगिता बिलों का भुगतान, बीमा खरीदने और म्यूचुअल फंड में निवेश करने तक चार भारतीयों में से एक फोनपे पर भरोसा करता है।

इस डिजिटल युग के दौरान ऐप्स के माध्यम से लोन ईएमआई का भुगतान करना आसान और कुशल बन जाता है, ताकि आपको घंटों बैंक में न बिताना पड़े।

फोनपे उन लोगों के लिए सुविधाजनक और आसान बनाता है, जो ऐप्स के माध्यम से अपनी ऋण ईएमआई का भुगतान करना चाहते हैं।

फोनपे ऐप पर सरल चरणों (स्टेप्स) का पालन करके आप बहुत कम समय में अपनी ऋण ईएमआई का भुगतान कर सकेंगे।

यहां आपको क्या करना है :

सबसे पहले 'फोनपे ऐप' खोलें। होमपेज पर 'रिचार्ज एंड पे बिल' पर जाएं, फिर फाइनेंशियल सर्विस एंड टैक्स के तहत 'लोन रीपेमेंट' विकल्प पर क्लिक करें।

दूसरे चरण में अपना लोन बिलर चुनें (उदाहरण के लिए, जिस बैंक से आपने लोन लिया है)।

अपना लोन बिलर चुनने के बाद अपना लोन अकाउंट नंबर दर्ज करें और कन्फर्म पर क्लिक करें।

अब अपने पसंदीदा भुगतान मोड से भुगतान पूरा करें और भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें।

ये चार सरल कदम (स्टेप्स) आपको अपने ऋण ईएमआई का शीघ्र भुगतान करने में मदद करेंगे।

--आईएएनएस

[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]