businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचएएल ने पहला सुखोई-30 वायुसेना को सौंपा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 hal hands over iaf sukhoi 30 aircraft fitted with brahmos missileबेंगलुरू। एचएएल ने भारतीय वायुसेना को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल-ब्रrाोस से लैस पहला सुखोई-30 लडाकू विमान सौंपा। ब्रrाोस मिसाइल लगने से यह लडाकू विमान "बहुत घातक" बन गया है। एचएएल के चेयरमैन टी. सुवर्ण राजू ने यहां संवाददाताओं को बताया, "सुखोई-30 में ब्रrाोस क्रूज मिसाइल लगने से यह बहुत घातक हथियार वाला लडाकू विमान बन गया है।"

 राजू ने कहा कि एचएएल ने अपनी आंतरिक डिजाइन टीम द्वारा गहन विश्लेषण के बाद ब्रrाोस को इस विमान में लगाया है। इस विमान को यहां चल रहे "एयरो इंडिया 2015" में भारतीय वायुसेना को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि एचएएल ने बीएपीएल (ब्रrाोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड) को किफायती देशज समाधान उपलब्ध कराया है। "यह एचएएल के लिए गर्व का क्षण है।

सुखोई-30 विमान में ब्रrाोस मिसाइल का सफलतापूर्वक एकीकरण, डीआरडीओ, एचएएल और भारतीय वायुसेना के बीच तालमेल दिखाता है। हमें रिकार्ड समय के भीतर दूसरा विमान पेश किए जाने की उम्मीद है।" रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) के महानिदेशक (वैमानिकी) डॉ. के. तमिलमणि द्वारा एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा को उडान मंजूरी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं, महानिदेशक (वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन) एएम राजा कन्नू द्वारा एयर मार्शल सुखचैन सिंह को विमान स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया।