businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आम बजट : एलटीसी नियमों में छूट दे सकती हैं सरकार

Source : business.khaskhabar.com | Feb 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 govt may relax ltc norms to boost tourismनई दिल्ली। पर्यटन क्षेत्र को बढावा देने के लिए 2015-16 के बजट में एलटीए और एलटीसी का दायरा बढाया जा सकता है। इसके तहत इसमें कर लाभ के लिए यात्रा के अलावा होटल तथा अन्य खचोंü को शामिल किया जा सकता है।

सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय कर्मचारियों को अवकाश यात्रा छूट (एलटीसी), अवकाश यात्रा भत्ता (एलटीए) हर साल दिए जाने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रहा है। अभी चार साल में दो बार एलटीए लिया जा सकता है। फिलहाल एलटीए या एलटीसी में केवल हवाई यात्रा में इकोनामी क्लास तथा रेल किराए में एसी फर्स्ट क्लास के किराए को शामिल किया जाता है।

वित्त मंत्री अरूण जेटली 28 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट में इसकी घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले, प्रधानमंत्री पर्यटन को बढावा देने की बात कह चुके हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि पर्यटन क्षेत्र को बढावा दिए जाने से विभिन्न क्षेत्रों के विकास को बढावा मिलेगा और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।