businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार को अप्रैल में राजस्व के रूप में 1,70,501 करोड़ रुपये मिले

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 government got rs 170501 crore as revenue in april 564442नई दिल्ली। केंद्र सरकार को अप्रैल 2023 के लिए 1,70,501 करोड़ रुपये मिले हैं, जिसमें 1,58,901 करोड़ रुपये कर राजस्व, 10,958 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व और 642 करोड़ रुपये गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियों में 592 करोड़ रुपये के ऋण की वसूली और 9 करोड़ रुपये की विविध पूंजी प्राप्तियां शामिल हैं।

इस अवधि तक केंद्र सरकार द्वारा करों के हिस्से के हस्तांतरण के रूप में राज्य सरकारों को 59,140 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11,548 करोड़ रुपये अधिक है।

केंद्र द्वारा किया गया कुल व्यय 3,04,096 करोड़ रुपये है, जिसमें से 2,25,639 करोड़ रुपये राजस्व खाते पर और 78,457 करोड़ रुपये पूंजी खाते पर है।

कुल राजस्व व्यय में से 47,929 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान और 25,161 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के मद में है।

--आईएएनएस

[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]