businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गूगल लेकर आया नया फीचर

Source : business.khaskhabar.com | May 20, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 google unveils new feature for faster connectivity 478887सैन फ्रांसिस्को। दुनिया की दिग्गज तकनीकि कंपनी गूगल ने एक नए फीचर फास्ट पेयर का ऐलान किया है ताकि कंपनी की सभी डिवाइसे साथ में बेहतर तरीके से काम कर सके। कंपनी ने कहा है कि अब तक 3.6 करोड़ बार लोगों ने फास्ट पेयर का उपयोग अपने एंड्रॉयड फोन को सोनी, माइक्रोसॉफ्ट, जेबीएल, फिलिप्स, गूगल सहित कई मशहूर ब्रांडो के ब्लूटूथ डिवाइसों के साथ कनेक्ट करने में किया है।

एंड्रॉयड में इंजीनियरिंग के क्षेत्र के वीपी एरिक के ने मंगलवार को गूगल के आई / ओ सम्मेलन में कहा है, "आने वाले महीनों में हम फास्ट पेयर को कई और डिवाइसों में लेकर आ रहे हैं जैसे कि बीट्स के हेडफोन्स, बीएमडब्ल्यू और फोर्ड की कारें इत्यादि। एक सिंगल टैप के साथ ही आप एंड्रॉयड फोन को ईयरबड्स, स्पीकर्स, वीयरेबल्स या कार जैसे अपने किसी भी पसंदीदा एक्सेसरीज के साथ पेयर कर सकते हैं।"

एरिक ने आगे कहा, "हम रिमोट-कंट्रोल फीचर्स पर भी काम कर रहे हैं ताकि आप सीधे अपने एंड्रॉयड फोन से आसानी से अपने टीवी को नेविगेट कर सके। ऐसे में अगर टीवी का रिमोट पास में न भी हो तो भी आप अपने पसंदीदा शो का आनंद ले सकेंगे।"

एंड्रॉयड फोन्स में इस इन-बिल्ट रिमोट कंट्रोल फीचर की शुरूआत इस साल के अंत तक होगी। (आईएएनएस)

[@ छोटे पर्दे पर नए शो में नजर आएगी यह जोड़ी]


[@ फिट रहने में वसायुक्त चॉकलेट और मांस अधिक मददगार]


[@ पीवी सिंधु पर पूर्व कोच ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: संवेदनहीन इंसान हैं सिंधु]