गुडनाइट और भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी की राय मच्छर जनित रोगों की रोकथाम जरूरी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 05, 2024 | 
मुंबई। भारत के मच्छर भगाने वाले अग्रणी ब्रांड, गुडनाइट और भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी (आईएपी) ने महाराष्ट्र के नागपुर में प्रमुख बाल रोग विशेषज्ञों के सम्मेलन महा पेडिकॉन 2024 में मच्छर जनित रोगों के खिलाफ संघर्ष में निवारक उपायों को अपनाने की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया।
महा पेडिकॉन की एक पैनल चर्चा के अंग के रूप में यह समझ उभर कर सामने आई।
भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में रचनात्मकता, सहयोग और देखभाल के साथ बाल चिकित्सा के भविष्य पर चर्चा करने के लिए 1300 से अधिक बाल रोग विशेषज्ञ और बाल स्वास्थ्य विशेषज्ञ इकट्ठे हुए। सम्मेलन में सिकल सेल, टाइप 1 मधुमेह और मोबाइल की लत जैसे महत्वपूर्ण बाल स्वास्थ्य मुद्दों के अलावा, मच्छर जनित बीमारियों और इसके मौजूदा खतरे पर भी चर्चा हुई।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अनुसार, अगस्त 2024 तक भारत में मलेरिया और डेंगू के 1,83,610 मामले दर्ज हुए। मलेरिया और डेंगू जैसी वेक्टर जनित बीमारियों का बढ़ता खतरा अब मानसून के मौसम तक ही सीमित नहीं है, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए साल भर चिंता बनी रहती है, खासकर बच्चे इस लिहाज़ से सबसे अधिक असुरक्षित हैं। बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली विकसित हो रही होती है, इसलिए जोखिम अधिक होता है। इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद ज़रूरी है।
बाल स्वास्थ्य पर चर्चा के दौरान, डॉ. नितिन शाह, डॉ. विजय येवाले, डॉ. गणेश कुलकर्णी और डॉ. सुरेन्द्रनाथ जैसे वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञों के साथ-साथ गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की ग्लोबल हेड (आरएंडडी), डॉ. रीना बिबल्स ने डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों में बढ़ोतरी और घरों में सुरक्षित और प्रभावी रोकथाम रणनीतियों को अपनाने के महत्व पर एक पैनल चर्चा में भाग लिया।
चर्चा का संचालन आईएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष-निर्वाचित, डॉ. वसंत खलटकर और आईएपी के विकासात्मक बाल रोग विशेषज्ञ (डेवलपमेंटल पीडियाट्रिशियन) तथा वरिष्ठ सदस्य, डॉ. समीर दलवई ने संयुक्त रूप से किया। पैनल ने घरेलू कीटनाशक उत्पादों के आवश्यक सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें सरकार द्वारा अनुमोदित, कानूनी और सुरक्षित विकल्पों की पहचान कैसे करें, साथ ही परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जिम्मेदार उपयोग के सर्वोत्तम तरीके शामिल हैं।
[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]
[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]
[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]