नई दिल्ली। आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के बीच वैश्विक बाजारों में
कमजोरी के संकेतों के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की
कीमत 200 रूपए की गिरावट के साथ 29,750 रूपए प्रति 10 ग्राम रह गई।
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठान घटने से चांदी के भाव भी
100 रूपए की गिरावट के साथ 43,100 रूपए प्रति किलो रह गए। वैश्विक स्तर पर
सिंगापुर में सोने का भाव 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,234.30 डॉलर
प्रति औंस रह गये।
[@ इस मंदिर में मूर्तियां बोलती हैं, वैज्ञानिक भी हैं हैरान]
[@ परीक्षा और इंटरव्यू में पानी हैं सफलता तो अपनाएं ये उपाय]
[@ क्या आप जानते हैं नारियल तेल के चमत्कारी लाभ को]