सोने के दाम125 रूपए लुढके,चांदी भी गिरी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2017 | 

नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर पडने व कमजोर वैश्विक
रूख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 150 रूपये की
गिरावट के साथ 28950 रूपये प्रति दस ग्राम रहा। चांदी के भाव 350 रूपये की
हानि के साथ 41000 रूपये प्रति किलो रह गया।
बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रूख के अलावा घरेलू स्तर पर
फुटकर और आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर पडने से सोने में गिरावट देखी गई।
दिल्ली में सोना 99.9 ओर 99.5 शुद्धता के भाव 150 रूपये की गिरावट के साथ
क्रमश: 28950 ओर 28800 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुआ। गिन्नी के भाव
पूर्वस्तर पर 24300 रूपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।
चांदी तैयार के भाव 350 रूपये की गिरावट के साथ 41000 रूपये और चांदी
साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 265 रूपये टूट कर 40745 रूपये प्रति किलो बंद
हुआ। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर पर 70000:71000 रूपये प्रति सैंकडा
अपरिवर्तित बंद हुआ।
[@ शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]
[@ शादीशुदा जोडों की ये अजीबोगरीब हरकतें...]
[@ प्यार में ऐसी लड़की को कभी न कहें न ]