सोना 650 रूपए चढ 27470 पर पहुंचा
Source : business.khaskhabar.com | Dec 10, 2014 | 

नई दिल्ली। सावों के मौसम में भारी मांग के कारण बुधवार को राजधानी में सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम 650 रूपये की तेजी आई और अब इसकी कीमत 27,470 रूपये हो गई। देश में चल रहे शादी के मौसम ने सोने के दाम को बढाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं में मांग के चलते चांदी 1,600 रूपये बढकर प्रतिकिलो 38,400 रूपये हो गई। याद रहे, वित्त मंत्री अरूण जेटली ने मंगलवार को कहा था कि भारी मात्रा में सोने के आयात के कारण देश का चालू खाता घाटा बढ रहा है।