सोना गिर कर पहुंचा 30 हजार के करीब
Source : business.khaskhabar.com | Oct 12, 2016 | 

नई दिल्ली। शादियों और त्योहारी सीजन में सोने के गहने खरीदने वालों के लिए
अच्छी खबर है। घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की घटती मांग और कमजोर
ग्लोबल रूख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव 260
रूपये की गिरावट के साथ 30,150 रूपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए।
इंडस्ट्रियल यूनिट्स की ओर से कमजोर उठान के चलते चांदी भी 160 रूपये की
गिरावट के साथ 42590 रूपये प्रति किलोग्राम रही।
बाजार सूत्रों ने कहा कि
विदेशों में कमजोरी के रूख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की
मांग में गिरावट के कारण सोने की कीमतो में नरमी देखी गई है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता के भाव 260-260
रूपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,150 रूपये और 30,000 रूपये प्रति 10
ग्राम पर बंद हुए. सोने की गिन्नी भी 100 रूपये गिर कर 24,300 रूपये प्रति 8
ग्राम पर आ गई है।
दिल्ली बाजार में चांदी तैयार 160 रूपये टूट कर 42,590 रूपये और साप्ताहिक
डिलीवरी 295 रूपये की गिरावट के साथ 42,090 रूपये प्रति किलो पर बंद हुई
हालांकि चांदी सिक्का के भाव1,000 रूपये की तेजी के साथ लिवाल 73,000 रूपये
और बिकवाल 74,000 रूपये प्रति सैकडा पर बंद हुए।
याद रहे,अभी शादियों का सीजन है और करवाचौथ, अहोई और धनतेरस, दीवाली,
भैयादूज जैसे त्योहार आने के चलते सोने की मांग और बढने की संभावना है और
इसी के चलते सोने के दामों में अब तेजी आने की भी आशंका है।