सोने के भाव 26,377 रूपए प्रति दस ग्राम
Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2015 | 

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कमजोर रूख के बीच कारोबारियों की ओर से अपना स्टॉक घटाए जाने से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोमवार को सोना वायदा 0.30 फीसदी घटकर 26,377 रूपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एमसीएक्स में सोना वायदा मई सौदा 79 रूपए अथवा 0.30 फीसदी घटकर 26,377 रूपए प्रति 10 ग्राम पर रह गया।
इसमें 14 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार इसका अप्रैल सौदा 74 रूपए अथवा 0.28 फीसदी घटकर 26,203 रूपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 1,126 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में कमजोर रूख के बीच कारोबारियों की ओर से अपना स्टाक घटाए जाने से सोना वायदा में गिरावट आई।