businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चांदी 1350,सोना 500 रूपये सस्ता हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Dec 16, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold and silver lose shine 141304नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों से कमजोरी के रख के बीच स्थानीय सरार्फा बाजार में सोने के दाम में गिरावट शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रही जहां इसके भाव 500 रूपये और टूटकर 10 महीने के निचले स्तर 27,750 रूपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए।

नोटबंदी के बाद नकदी संकट के मद्देनजर घरेलू हाजिर बाजार में मांग सुस्त पडने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। वहीं औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निमार्ताओं द्वारा उठाव नहीं करने से चांदी में भी गिरावट आई। इसके भाव 1350 रूपये टूटकर 39,600 रूपये प्रति किलो रहे। व्यापारियों का कहना है कि फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरें बढाने का संकेत देने के बाद वैश्विक बाजारों में सोना 10 माह के निचले स्तर पर आ गया। इससे जहां डालर मजबूत हुआ वहीं सोने चमक फीकी पडी। वैश्विक बाजारों में न्यूयार्क में सोना कल 1.26 प्रतिशत टूटकर 1128.20 डालर प्रति औंस व चांदी 5.06 प्रतिशत गिरकर 15.95 डालर प्रति औंस रहा।

दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत व 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 500 रूपये की हानि के साथ क्रमश: 27,750 रूपये व 27600 रूपये प्रति 10 ग्राम बंद हुए। इससे पहले छह फरवरी को सोना 27,700 रूपये प्रति दस ग्राम बंद हुआ था। गिन्नी के भाव 24,000 रपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। चांदी तैयार के भाव 1350 रूपये गिरकर 39600 रूपये प्रति किलो व साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1365 रूपये टूटकर 39,610 रूपये प्रति किलो बंद हुए। चांदी सिक्का भी टूटा और 1000 रूपये की गिरावट के साथ 71000-72000 रूपये (लिवाल-बिकवाल) प्रति सैकडा बंद हुए।