businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गोदरेज प्रोफेशनल ने ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ किया गठजोड़

Source : business.khaskhabar.com | Nov 26, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 godrej professional ties up with beauty and wellness sector skill council 685502मुंबई। भारत में हेयर स्टाइलिस्टों का विशाल, प्रतिभाशाली समुदाय है, फिर भी राष्ट्रीय मंचों और उन्नत कौशल-निर्माण तक उनकी पहुंच सीमित है। इस अंतर को पाटने के लिए, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के तहत पेशेवर हेयर केयर ब्रांड, गोदरेज प्रोफेशनल ने गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट लॉन्च किया है। यह पहल देश के हेयर स्टाइलिस्टों को अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगी। 
इस कार्यक्रम के तहत तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाशाली हेयर स्टाइलिस्टों सम्मानित किया जाएगा और 5 लाख रुपए तक के वित्तपोषण के साथ उनकी पेशेवर आकांक्षाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। देशभर से मिली प्रविष्टियों में से 30 हेयर स्टाइलिस्टों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और दिसंबर में गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट ग्रैंड फिनाले के लिए मुंबई भेजा जाएगा, जहां वे एक भव्य हेयर शो में अपने क्यूरेटेड लुक का प्रदर्शन करेंगे। 
इस उद्योग से जुड़ी हस्तियों वाला निर्णायक मंडल विजेताओं का चयन करेगा। निर्णायक मंडल के सदस्यों में मशहूर स्टाइलिस्ट, यियानी सापाटोरी, (क्रिएटिव डायरेक्टर-हेयर, गोदरेज प्रोफेशनल); मोनिका बहल (ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल की मुख्य कार्यकारी); और कनिष्का रामचंदानी (प्रोफेशनल ब्यूटी हेयरड्रेसर्स जर्नल इंडिया की संपादक) शामिल हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिस्पर्धी को 5 लाख रुपए की धनराशि के साथ-साथ किसी सेलिब्रिटी के साथ काम करने का मौका मिलेगा। 
दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिस्पर्धियों को क्रमशः 2.5 लाख रुपये और 1.5 लाख रुपए मिलेंगे। गोदरेज प्रोफेशनल ने गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट के अंग के रूप में 30 शॉर्टलिस्ट किए गए हेयर स्टाइलिस्टों को अपस्किल करने के लिए ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ साझेदारी की है। बीएंडडब्ल्यूएसएससी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) की एक पुरस्कार देने वाली संस्था है। इन हेयर स्टाइलिस्टों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और बीएंडडब्ल्यूएसएससी से सरकारी मान्यता वाले प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के महाप्रबंधक अभिनव ग्रांधी ने इस पहल पर अपनी टिप्पणी में कहा, भारत में 60 लाख (6 मिलियन) से अधिक सैलून हैं और इस तरह सैलून उद्योग देश के सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में से एक है, फिर भी प्रतिभाशाली हेयर स्टाइलिस्टों को सही मायने में दुनिया के सामने लाने वाले मंच की कमी है। गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट का लक्ष्य है, भारत के प्रतिभाशाली हेयर स्टाइलिस्टों की खोज कर इसे बदलना। 
विविधता और समावेश के प्रति जीसीपीएल की प्रतिबद्धता के अनुरूप, गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट विकलांग स्टाइलिस्टों को भी इस पहल का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करता है। हमारे सरियल हेयर कलर लुक का उपयोग कर, स्टाइलिस्टों अपनी कलात्मकता को प्रदर्शित करने वाले अपनी इन्छा के अनुरूप लुक तैयार कर सकते हैं और कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। 
ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ हमारी साझेदारी शॉर्टलिस्ट किए गए स्टाइलिस्टों की विशेषज्ञता और आजीविका को बढ़ाने के लिए विश्वसनीय प्रमाणन और कौशल-निर्माण प्रदान करेगी। सभी 30 शॉर्टलिस्ट किए गए हेयर स्टाइलिस्ट, गोदरेज प्रोफेशनल के क्रिएटिव डायरेक्टर - हेयर, यियानी सापाटोरी और गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट के मेंटर - शैलेश मूल्या, नेशनल टेक्निकल हेड, गोदरेज प्रोफेशनल तथा नजीब-उर-रहमान, गोदरेज प्रोफेशनल के टेक्निकल के मास्टरक्लास में भी भाग लेंगे। 
हेयर स्टाइलिस्ट गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट में प्रवेश कर सकते हैं, गोदरेज प्रोफेशनल के सरियल कलेक्शन से प्रेरित दुनिया के सबसे आश्चर्यजनक प्राकृतिक चमत्कारों के आधार पर निर्मित भारत की पहली हेयर कलर रेंज, ओरिजिनल हेयर कलर लुक तैयार कर कर सकते हैं। इस कलर रेंज में मोफी मार्वल; टैंजरीन ड्रीम; रोज़लेट ब्लिस; और मूनलिट मिस्ट जैसे चार अनूठे शेड शामिल हैं और हर एक अनूठी प्राकृतिक परिघटना से प्रेरित है। 
गोदरेज प्रोफेशनल स्पॉटलाइट को इंडस्ट्री ट्रेड पार्टनर के रूप में ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल काउंसिल (बीएंडडब्ल्यूएसएससी) और ट्रेड मीडिया पार्टनर के रूप में प्रोफेशनल ब्यूटी हेयरड्रेसर्स जर्नल इंडिया समर्थन प्रदान कर रहा है।

[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]