businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गोदरेज कैपिटल का जयपुर में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य

Source : business.khaskhabar.com | Nov 17, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 godrej capital aims for 10 percent market share in jaipur 530649जयपुर । गोदरेज समूह की वित्तीय सेवा शाखा गोदरेज कैपिटल ने जयपुर में अपना पहला कार्यालय खोलकर राजस्थान में कदम रख दिया है। कंपनी ने लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (एलएपी) पर फोकस करते हुए 10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा, कंपनी वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) के लिए अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन भी लॉन्च करेगी और इसके तुरंत बाद, सप्लाई चेन फाइनेंसिंग के क्षेत्र में कदम बढ़ाएगी। अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन के मामलों में ₹1-50 करोड़ के टर्नओवर वाले खुदरा व्यवसायों, व्यापारियों, निर्माताओं और सेवा प्रदाताओं सहित एसएमबी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
 
जयपुर गोदरेज कैपिटल के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, क्योंकि एलएपी और बिजनेस लोन के मामलों में निजी ऋणदाताओं का खाता प्रति वर्ष 5000 करोड़ रुपए का है। कंपनी संचालन के पहले 18 महीनों में कुल बाजार हिस्सेदारी का 10 प्रतिशत लक्षित करने की योजना बना रही है। इसने एमएसएमई में विभिन्न उत्पाद पेशकश प्रदान करने के लिए जयपुर में 40 से अधिक चैनल भागीदारों के साथ साझेदारी की है।
 
गोदरेज कैपिटल ने 3500 करोड़ की बैलेंस शीट के साथ वित्तीय वर्ष की पहली छमाही का समापन किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में इसे 6,000 करोड़ रुपए तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है और 2026 तक 30,000 करोड़ रुपए तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। 970 से अधिक चैनल भागीदारों और 270 से अधिक डेवलपर्स के विशाल नेटवर्क के साथ, गोदरेज कैपिटल होम लोन और प्रॉपर्टी पर लोन के लिए करीब 7,000 ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है।
 
गोदरेज कैपिटल के एमडी और सीईओ मनीष शाह ने कहा, ‘‘एक कंपनी के रूप में, हम अपने मौजूदा कार्य संचालन को और बढ़ाना चाहते हैं और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के माध्यम से अपनी पेशकशों का विस्तार करना चाहते हैं। जयपुर में अपार क्षमता है और राजस्थान में हमारी विस्तार यात्रा शुरू करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण बाजार है। हम एमएसएमई सेगमेंट में उधार बढ़ाने की सोच रहे हैं, ऐसी सूरत में हमारा ध्यान जयपुर में व्यापार मालिकों के साथ साझेदारी करने पर है ताकि वे क्षमता में वृद्धि कर सकें।’’
 
एमएसएमई सेगमेंट के लिए अपनी पहुंच को और व्यापक करने और पहले से अधिक ऑफर्स प्रस्तुत करने के लिहाज से कंपनी ने हाल ही में आय के कई रूपों का आकलन करने के लिए विशेषज्ञता के साथ ‘नियोलेप’ पेश किया, इस प्रकार व्यापार मालिक बाजार से अन्यथा प्राप्त होने वाली राशि की तुलना में अधिक ऋण राशि प्राप्त कर सकते हैं।
 
गोदरेज कैपिटल ई-हस्ताक्षर और डिजिटल लोन एप्लीकेशंस जैसे इनोवेटिव ऑफर्स के माध्यम से उत्पादों और सेवाओं में संपूर्ण डिजिटल सेवाएं प्रदान करता है। इसके अलावा, व्यवसाय के मालिक ‘डिजाइन योर ईएमआई’ कार्यक्रम के तहत केवल 3 साल तक के लिए ब्याज भुगतान और त्रैमासिक या द्विमासिक किस्त भुगतान जैसे पुनर्भुगतान विकल्पों को चुन सकते हैं। अपने फ्लेक्सिबल ऑफर्स के साथ  गोदरेज कैपिटल एसएमई सेगमेंट के लिए पसंदीदा ऋणदाता बनने का प्रयास करता है।

[@ चेज मास्टर के रूप में उभरे कोहली, रिकार्ड बुक में लिखा नए सिरे से अध्याय]


[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]


[@ पीवी सिंधु पर पूर्व कोच ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: संवेदनहीन इंसान हैं सिंधु]