अब मात्र 1 रूपए में घर लाएं डेल का लैपटॉप!
Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2016 | 

नई दिल्ली। अगर आप अपने बच्चे के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं लेकिन आप बजट
के कारण लैपटॉप नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब आप मात्र 1 रूपए में लैपटॉप
खरीद सकते हैं। जी हां लैपटॉप बनाने वाली प्रमुख कंपनी डेल ने एक योजना
शुरू की है। इस योजना के तहत आप मात्र 1 रूपया देकर डेल का लैपटॉप अपने घर
ला सकते हैं। डेल 1 रूपए में स्कूली बच्चों को लैपटॉप उपलब्ध कराएगी। दरअसल
डेल ने बैक टू स्कूल 2016 के नाम से एक स्कीम लॉन्च की है।
इस स्कीम के
तहत आप अपने बच्चे के लिए 1 रूपए का डाउनपेमेंट देकर लैपटॉप ले सकते हैं
शेष राशि आसान किश्तों में चुकानी होगी। इतना ही नहीं 2 साल तक की किश्तों
पर कंपनी ब्याज भी नहीं लेगी। कंपनी ने यह अभियान अपनी बिक्री बढाने और
स्टूडेंट्स को कंप्यूटिंग के प्रति जागरुक करने के लिए शुरू किया है। बैक
टू स्कूल स्कीम का फायदा स्कूली बच्चे 22 मार्च से 31 मई के दौरान उठा सकते
हैं। डेल आउटलेट पर जाकर लैपटॉप और पीसी खरीद सकते हैं।