businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने 2021 के लिए 70 लाख फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री की उम्मीद जताई

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 galaxy z fold2 comes with 2 massive screens inside and out 479152सोल। दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज सैमसंग अपने आगामी गैलेक्सी जेड फोल्ड3 और जेड फ्लिप3 की 60 से 70 लाख यूनिट के बीच बिक्री (शिपमेंट) का लक्ष्य लेकर चल रही है। जीएसएमएरीना ने द एलेक का हवाला देते हुए शुक्रवार को बताया कि अकेले सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड3 के 30 लाख यूनिट रेंज में बिकने की उम्मीद है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप3 की अतिरिक्त 40 लाख शिपमेंट की उम्मीद है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों फोन जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद है और इस तरह से कंपनी को इस मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए लगभग 5 महीने का समय मिलेगा।

गैलेक्सी जेड फ्लिप में 1.83 इंच का बड़ा बाहरी डिस्पले होने की उम्मीद है। इसमें एक ड्यूअल कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें कथित तौर पर 12 मेगापिक्सल का मुख्य स्नैपर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड स्नैपर शामिल है।

जेड फ्लिप3 की आंतरिक स्क्रीन में 10 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ पंच-होल डिजाइन हो सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड3 के 4,275 एमएएच (2,215 एमएएच प्लस 2,060 एमएएच) की संयुक्त बैटरी क्षमता के साथ आने की संभावना है, जिसे 4,400 एमएएच के तौर पर बाजार में उतारा जा सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट द्वारा संचालित होने की बात कही जा रही है।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने संकेत दिया है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड3 वैश्विक स्तर पर 2021 की दूसरी छमाही के दौरान बाजार में उतारा जा सकता है। (आईएएनएस)

[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]


[@ इस शो से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है अभिनेत्री साक्षी तंवर]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]