businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 1.1 अरब डॉलर बढा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 forex reserves increase by 1.1 billion dollarsमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार सात मार्च 2014 को समाप्त सप्ताह में 1.0885 अरब डॉलर बढकर 295.4487 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 18,040.7 अरब रूपये के बराबर है।

 रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकडे से यह जानकारी मिली। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.0702 अरब डॉलर बढकर 267.9722 अरब डॉलर हो गया जो 16,342.3 अरब रूपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढाव का सीधा असर पडता है।

आलोच्य अवधि में स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.978 अरब डॉलर के स्तर पर बरकरार रहा, जो 1,302.1 अरब रूपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 1.26 करोड डॉलर बढकर 4.4813 अरब डॉलर दर्ज किया गया जो 273.3 अरब रूपये के बराबर है। आईएमएफ में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 57 लाख डॉलर बढकर 2.0172 अरब डॉलर दर्ज किया गया जो 123 अरब रूपये के बराबर है।