वैश्विक स्तर पर मार्च में खाद्य कीमतें घटीं
Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2017 | 

रोम। वैश्विक स्तर पर सभी बुनियादी वस्तुओं की वैश्विक कीमतें मार्च में घटी हैं। हालांकि, सिर्फ मांस की कीमत में हल्की बढ़ोतरी हुई है।
संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, अनाज, सब्जियों, तेल, चीनी, दूध और मांस के लिए कीमत सूचकांक 171 अंक रहा जिसमें पिछले महीने की तुलना में 2.8 फीसदी की गिरावट आई जबकि यह सालाना आदार पर 13.4 फीसदी कम रहा।
चीनी की कीमत में सर्वाधिक बदलाव आया। चीनी की कीमत कम आयात मांग और ब्राजील में पर्याप्त आपूर्ति की वजह से फरवरी की तुलना में 10.9 फीसदी कम रही।
दूध और अनाज की कीमतें में कम बदलाव देखने को मिला। दूध में 2.3 फीसदी जबकि अनाज में 1.8 फीसदी की गिरावट रही।
सिर्फ मांस की कीमत में ही बढ़ोतरी दर्ज हुई। इसमें 0.7 फीसदी की वृद्धि हुई।
एफएओ का कहना है कि एशिया से पॉर्क और बीफ के आयात की मांग अधिक होने से मांस की कीमतों में वृद्धि दर्ज हुई है।
(आईएएनएस)
[@ करना है कुछ अलग तो बन जाये फूड फोटोग्राफर]
[@ ये हैं दुनिया के टॉप 7 एक्सपेंसिव लैपटॉप]
[@ देह व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं....]