businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईबे इंडिया ने एसएमईकॉर्नर डॉट कॉम से हाथ मिलाया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 eBay India ties up with SMEcorner.comनई दिल्ली। ईबे इंडिया ने लघु और मध्यम उद्यम (एसएमई) कंपनियों के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एसएमईकॉर्नर डॉट कॉम के साथ साझेदारी की है। यह जानकारी यहां मंगलवार को कंपनी के एक बयान से मिली। बयान के मुताबिक, एसएमईकॉर्नर डॉट कॉम छह ऑनलाइन चरणों में ऋण उपलब्ध कराने का विकल्प प्रस्तुत करती है, जिससे कंपनियां जटिल प्रक्रिया से बच सकती हैं।

एसएमईकॉर्नर के संस्थापक और मुख्य कार्यकार अधिकारी समीर भाटिया ने कहा, ""इस साझेदारी से हमें अपना बैंडविड्थ बढ़ाने का अवसर मिला है और इसने विकासशील ई-कॉमर्स क्षेत्र में और गहराई तक प्रवेश करने का विश्वास दिया है। हमारा लक्ष्य एसएमई कंपनियों और ऋणदाताओं के बीच की खाई को पाटना है और उसके लिए हम दिशानिर्देशन करते हैं।""

ईबे इंडिया के विक्री सेवा के प्रमुख पंकज उके ने कहा, ""ई-कॉमर्स मुख्य धारा बन रही है और उद्यमियों को ऑनलाइन कारोबार स्थापित करने के लिए आकर्षित कर रही है। कई एसएमई ई-कॉमर्स व्यापारी भी अपने ऑनलाइन कारोबार को बढ़ाना चाह रहे हैं, लेकिन वित्तीय अभाव के कारण ऎसा कर नहीं पा रहे हैं। एसएमईकॉर्नर डॉट कॉम के साथ साझेदारी से ईबे डॉट इन पर 50 हजार से अधिक विक्रताओं की वित्तीय जरूरत को पूरा करने में मदद मिलेगी।""