businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम में शिरकत करेंगे देवेंद्र फड़नवीस, योगी आदित्यनाथ, भूपेंद्र पटेल और पीयूष गोयल

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 devendra fadnavis yogi adityanath bhupendra patel and piyush goyal will attend the world hindu economic forum 688639मुंबई। वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम (WHEF) का वार्षिक सम्मेलन 13 से 15 दिसंबर, 2024 तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, बीकेसी, मुंबई में आयोजित होगा। “थिंक इन फ्यूचर फॉर दी फ्यूचर थीम के अन्तर्गत इस आयोजन का उद्देश्य उद्योगों में सहयोग, नवाचार/इनोवेशन और विकास को प्रेरित करना है।

तीन दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, एनएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन के.वी. कामथ और हीरानंदानी ग्रुप के एमडी  निरंजन हीरानंदानी सम्मिलित हैं।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के पूर्व छात्र स्वामी विज्ञानानंद द्वारा स्थापित, WHEF का उद्देश्य स्थायी आर्थिक मॉडल को बढ़ावा देने, व्यापारिक क्षेत्र में आपसी सहयोग बनाने, समाज को समृद्ध बनाने और विश्व स्तर पर पहुँचाने का है । इस वर्ष के फोरम में 24 से अधिक सत्र और 100 से अधिक वक्ता सम्मिलित होंगे। यह फोरम प्रभावशाली नेताओं, उद्यमियों और व्यापारिक क्षेत्र के दूरदर्शी लोगों सहित 1,000 से अधिक वैश्विक प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा।

WHEF का मंच वित्त, प्रौद्योगिकी, विनिर्माण और प्रशासनिक जैसे क्षेत्र के प्रमुख वक्ताओं के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने का अनूठा प्लेटफ़ार्म है।यह उन उद्यमों के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देता है जो नैतिक आधार पर, समुदाय-संचालित मूल्यों में निहित रहते हुए समृद्धि लाते हैं।

स्वामी विज्ञानानंद जी ने मुंबई में आईएमसी में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि हम विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावशाली व्यक्तित्वों के साथ जुड़कर इस बात पर चर्चा करने के लिए उत्साहित हैं कि सभी को लाभान्वित करने वाले टिकाऊ आर्थिक विकास को कैसे आकार दिया जा सकता है।

2012 में स्थापना के बाद से, WHEF ने हांगकांग, बैंकॉक, नई दिल्ली, लंदन, लॉस एंजिल्स, शिकागो और मुंबई में सफल वार्षिक सम्मेलनों  के साथ-साथ कुआलालंपुर, ऑकलैंड, फिजी, डरबन और फ्रैंकफर्ट जैसे शहरों में क्षेत्रीय सम्मेलनों का आयोजन किया है।

आयोजन समिति, WHEF 2024 के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि डब्ल्यूएचईएफ सम्मेलन दुनिया भर में आयोजित किए गए हैं और कोविड के बाद हम एक बार फिर भारत लौट आए हैं जो तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के मार्ग पर अग्रसर है और आर्थिक क्षेत्र में विश्व स्तर पर एक सार्थक प्लेयर के रूप में स्थापित होने जा रहा है
मुंबई भारत का विकास इंजन है और हमारे मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस जी के पास प्रगति, मजबूत शासन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का एक प्रमाणिक ट्रैक रिकॉर्ड है। वैश्विक स्तर पर हो रही घटनाओं को ध्यान से देखें तो आने वाले वर्ष निर्णायक और महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं, इस दृष्टि से WHEF 2024 हमें भविष्य के व्यावसायिक परिदृश्य की कल्पना करने में और सार्थक कदम उठाने में मदद करेगा,यह बात  ”WHEF 2024 की आयोजन समिति के उपाध्यक्ष संजय खेमानी ने कही।

WHEF 2024 की आयोजन समिति के सचिव रविकांत मिश्रा ने बताया कि हमारी टीम ने पारंपरिक और तेज़ी से उभरते दोनों क्षेत्रों के वक्ताओं की एक असाधारण सूची तैयार की है। एस.एम. सुंदरेसन, एलएंडटी सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजीज के प्रमुख, सिद्धार्थ मोहंती, एलआईसी के अध्यक्ष, अमित कल्याणी, भारत फोर्ज के उपाध्यक्ष जैसी प्रमुख हस्तियां, व्यापार और वित्त की दुनिया से जुड़े लोग अपनी इनसाइट्स स्टोरी  साझा करेंगे, ”|

इस वर्ष WHEF द्वारा WHEF लॉन्चपैड का प्रारंभ किया गया है, जो स्टार्टअप्स के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है,जहां वो अपने अभिनव विचारों को वैश्विक दर्शकों और निवेशकों के सामने प्रस्तुत कर सकेंगे। यह पहल उद्यमशीलता और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के प्रति मंच की प्रतिबद्धता को उजागर करती है,यह जानकारी  ” WHEF 2024 आयोजन समिति के संयुक्त सचिव शैलेश त्रिवेदी ने दी।

परिचर्चाओं, नेटवर्किंग अवसरों और रणनीतिक सहयोगों की एक प्रभावी श्रृंखला के साथ, WHEF 2024 एक ऐसा आयोजन होगा जो विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार के उज्ज्वल भविष्य को परिवर्तित और प्रेरित करेगा।

[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]