डेल ने भारत में नया गेमिंग डेक्सटॉप लॉन्च किया
Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2019 | 

नई दिल्ली। डेल टेक्नोलॉजी ने मंगलवार को 67,590 रुपये में भारत में नए
गेमिंग डेस्कटॉप 'डेल जी 5' को लॉन्च किया। डेस्कटॉप को कंपनी के विशेष
स्टोर, चुनिंदा मल्टी-ब्रांड आउटलेट और इसकी आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा
सकता है।
डेल टेक्नोलॉजी इंडिया के प्रोडेक्ट मार्केटिंग, कंज्यूमर
एंड स्मॉल बिजनेस के डायरेक्टर आनंद सुब्रह्मण्यम ने कहा, "हम साल का अंत
इन गेमिंग डेक्सटॉप के साथ करना चाहते थे।"
उन्होंने कहा, "नए डेल
जी5 के साथ शुरुआती गेमर्स प्रदर्शन की चिंता किए बिना अच्छा कर सकते हैं।
चाहे आप पीसी गेमिंग के लिए नए हों या पेशेवर लीग में प्रवेश कर रहे हों,
डेल सब आसान कर देता है।"
कंपनी के अनुसार, डेल 5जी जी सीरीज का पहला गेमिंग डेक्सटॉप है, जिससे बिना बाधित हुए अच्छा गेमप्ले किया जा सकता है।
यह
9वीं जेन इंटल कोर आई9 प्रोसेसर तक सपोर्ट कर सकता है। आई9 के-सीरीज
सीपीयू व वीआर-कैपेबल एनवीआईडीआईए जीफॉर्स जीटीएक्स, और आरीटीएक्स
ग्राफिक्स कार्ड्स कमाल के प्रदर्शन का अनुभव प्रदान करते हैं। (आईएएनएस)
[@ याददाश्त करनी है मजबूत तो रात को लें भरपूर नींद]
[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]
[@ आइये जानते हैं जैकलिन के बारे में कुछ खास]