businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल पिक्सल बड्स प्रो में आया अनुकूलन योग्य ईक्यू फीचर

Source : business.khaskhabar.com | Oct 12, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 customisable eq feature arrives on google pixel buds pro 527842नई दिल्ली । टेक दिग्गज गूगल ने अपने पिक्सल बड्स प्रो ईयरबड्स में एक अनुकूलन योग्य पांच-बैंड ईक्यू (इक्वलाइजर) फीचर जोड़ा है। कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, "पिक्सलबड्स प्रो पर 5-बैंड ईक्यू के साथ, अब आप अपने साउंड को कस्टमाइज कर सकते हैं या हमारे ऑडियो इंजीनियरों द्वारा ट्यून किए गए प्रीसेट के बीच चयन कर सकते हैं।"

ईक्यू को ब्लूटूथ सेटिंग से कस्टमाइज किया जा सकता है, जहां अपर ट्रेबल, ट्रेबल, मिड, बेस और लोअर बेस को यूजर की पसंद के अनुसार बैलेंस किया जा सकता है।

कंपनी एक बैटरी प्रदान करने का दावा करती है जो सुनने योग्य डिवाइस पर 11 घंटे तक, या चार्जिग केस के साथ 31 घंटे तक का समय देती है।

कंपनी के ऑडियो इंजीनियरों द्वारा ट्यून किए गए छह प्रीसेट- डिफॉल्ट, हैवी बेस, लाइट बेस, बैलेंस्ड, वोकल बूस्ट और क्लैरिटी भी होंगे।

इससे पहले, कंपनी ने पिक्सल बड्स ऐप के साथ एक्टिव नॉइज कंट्रोल (एएनसी) को हियरेबल में जोड़ा था।

एएनसी के तहत, सुनने योग्य के बेहतर प्रदर्शन के लिए तीन अलग-अलग तरीके- नॉयस कैंसिलेशन, ट्रांसपेरेंसी और ऑफ हैं।

नॉयस कैंसिलेशन मोड बाहरी शोर को ब्लॉक करने में मदद करता है। ट्रांसपेरेंसी मोड बाहरी साउंड को सुनने के लिए साउंड को अंदर आने देता है। वहीं, कंपनी के मुताबिक ऑफ मोड दोनों एक्टिव मोड्स को डिसेबल कर देता है।

--आईएएनएस

[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]


[@ ब्वॉयफ्रेंड के लिए क्या बोल गई ये हसीना]


[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]