businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

क्रिसिल ने भारती एयरटेल को सर्वोच्च कॉपोर्रेट गवर्नेंस रेटिंग प्रदान की

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 crisil assigns highest corporate governance rating to bharti airtel 481196नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने शुक्रवार को कहा कि क्रिसिल ने कंपनी को क्रिसिल जीवीसी लेवल-1 ग्रेडिंग सौंपी है, जो कॉपोर्रेट गवर्नेंस प्रैक्टीस के मामले में उच्चतम स्तर है।

कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, हमें आपको यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि क्रिसिल ने कंपनी को अपनी क्रिसिल जीवीसी लेवल-1 ग्रेडिंग सौंपी है। ग्रेडिंग इंगित करती है कि कंपनी में अपने सभी हितधारकों के लिए कॉपोर्रेट प्रशासन प्रैक्टीस और मूल्य निर्माण उच्चतम' स्तर पर हैं।

क्रिसिल की वेबसाइट के अनुसार, कॉपोर्रेट गवर्नेंस और सभी हितधारकों के लिए मूल्य सृजन के संबंध में क्रिसिल जीवीसी लेवल-1 श्रेणीबद्ध संस्थाओं की क्षमता उत्कृष्ट होती है।

पिछले महीने कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 759 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

समीक्षाधीन अवधि को देखा जाए तो इसका राजस्व 17.6 प्रतिशत बढ़कर 25,747 करोड़ रुपये हो गया।

दोपहर 2.07 बजे के आसपास, बीएसई पर इसके शेयर 542.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद से 2.55 रुपये या 0.47 प्रतिशत कम है। (आईएएनएस)

[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]


[@ फिट रहने में वसायुक्त चॉकलेट और मांस अधिक मददगार]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]