businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.7 अरब डॉलर बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 10, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 countrys foreign exchange reserves increased by 57 billion dollars 618125मुंबई।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 2 फरवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.7 अरब डॉलर बढ़कर 622.5 अरब डॉलर हो गया।

इससे पहले के सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 0.591 अरब डॉलर बढ़कर 616.7 अरब डॉलर हो गया था।

बढ़ता विदेशी मुद्रा भंडार अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक है क्योंकि यह रुपये को मजबूत करने में मदद करता है और आरबीआई को रुपये के अस्थिर होने पर उसे स्थिर करने में मदद मिलती है।

आरबीआई रुपये को दबाव में आने से रोकने के लिए अधिक डॉलर जारी करके हाजिर और वायदा मुद्रा बाजारों में हस्तक्षेप करता है।

देश की विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट से आरबीआई के पास रुपये को स्थिर करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करने की गुंजाइश कम हो गई है।

--आईएएनएस

[@ कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा]


[@ कमाल के टिप्स पाएं: खूबसूरत कमसिन त्वचा]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]