businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आय वृद्धि की संभावनाओं, नौकरी के दृष्टिकोण से उपभोक्ता चिंतित

Source : business.khaskhabar.com | Aug 19, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 consumers worried about earnings growth prospects job outlook 523403नई दिल्ली । मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ता अपनी आय वृद्धि की संभावनाओं से चिंतित हैं, जबकि व्यवसाय अपने लाभ मार्जिन के बारे में बहुत आश्वस्त हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां उपभोक्ताओं का खर्च करने का नजरिया कमजोर है, वहीं कारोबार मजबूत ऑर्डर बुक बनाए रखने को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं। हालांकि उपभोक्ता नौकरी के दृष्टिकोण को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं, नियोक्ता अधिक आशावादी हैं।

अतीत में कभी भी व्यवसायों और उपभोक्ता क्षेत्रों के वर्तमान मूल्यांकन के बीच इतना व्यापक अंतर नहीं रहा है।

सीसीएस का वर्तमान स्थिति सूचकांक 2020 की दूसरी छमाही और 2021 की पहली छमाही में पूर्व-कोविड अवधि (यानी, 2019 की पहली छमाही) में 100 से लगभग आधा हो गया है। यह तब से ठीक हो गया है, यद्यपि, 2023 की तिमाही वित्त वर्ष में केवल 76.6 पर बहुत कम रहा। इसके विपरीत, व्यवसायों का वर्तमान मूल्यांकन भी 2021 की पहली तिमाही में 56.5 से पूर्व-कोविड अवधि में 108 से गिर गया। हालांकि, यह 2021 की दूसरी तिमाही में नाटकीय रूप से 100.6 पर पहुंच गया और पिछली चार तिमाहियों के दौरान 110 से ऊपर रहा है।

जहां तक उम्मीदों का सवाल है, हालांकि गिरावट इतनी बड़ी नहीं थी, उपभोक्ता पूर्व-कोविड अवधि की तुलना में काफी कम आशावादी बने हुए हैं। इसके विपरीत, भारतीय व्यवसाय पिछले दो दशकों में सबसे अधिक आशावादी हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि उपभोक्ताओं की श्रेणी सतर्क रह सकती है, क्योंकि उनकी वित्तीय स्थिति काफी खराब हो गई है। यदि ऐसा है, तो एक मजबूत ऑर्डर बुक की उम्मीद वास्तव में वास्तविक अर्थव्यवस्था में सामान्य व्यापक-आधारित सुधार के बजाय बाजार हिस्सेदारी (असूचीबद्ध/असंगठित/छोटी से सूचीबद्ध/संगठित/बड़ी कंपनियों) में बदलाव को दर्शा सकती है।

भारतीय रिजर्व बैंक ऐसी सूचित अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (सीसीएस) और औद्योगिक आउटलुक सर्वेक्षण (आईओएस) आयोजित करता है।

आईओएस विनिर्माण क्षेत्र में कंपनियों की व्यावसायिक स्थिति का आकलन प्रदान करता है और सीसीएस सामान्य आर्थिक स्थितियों और स्वयं की वित्तीय स्थिति के बारे में उनकी धारणाओं के आधार पर उत्तरदाताओं की उपभोक्ता भावनाओं का आकलन प्रस्तुत करता है।

--आईएएनएस


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]


[@ विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह]


[@ ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन]