businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सीएम मोहन माझी ने उत्कर्ष ओडिशा कॉन्क्लेव को बताया सफल, कहा- ‘8.94 लाख से अधिक रोजगार के अवसर होंगे पैदा’

Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 cm mohan majhi called utkarsh odisha conclave a success said  more than 894 lakh employment opportunities will be created 699622भुवनेश्वर । ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित हुए दो दिवसीय ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ के समापन के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कॉन्क्लेव में हुए निवेश-संबंधी समझौता ज्ञापन के बारे में जानकारी दी।

सीएम मोहन चरण माझी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "दो दिवसीय उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 एक बड़ी सफलता रही। इस कार्यक्रम में उद्योग जगत के लीडर, वैश्विक प्रतिनिधियों, निवेशकों और पॉलिसी मेकर्स की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी। इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा को अपना अटूट समर्थन दिया है। प्रधानमंत्री मोदी उपस्थित थे और उन्होंने ओडिशा में निवेश के लिए अपनी गारंटी (मोदी की गारंटी) दी।"

उन्होंने बताया, "इस कॉन्क्लेव को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसमें कुल 145 निवेश-संबंधी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। जिससे ओडिशा में परिवर्तनकारी औद्योगिक परियोजनाओं और साझेदारी का मार्ग प्रशस्त हुआ। रसायन और पेट्रोकेमिकल्स, कपड़ा, खनन और धातु विज्ञान, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी/आईटीईएस, पर्यटन और खाद्य प्रसंस्करण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 12.89 लाख करोड़ के निवेश के एमओयू हुए हैं। इन निवेशों से 8.94 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है, जिससे राज्य भर में समावेशी विकास सुनिश्चित होगा।"

सीएम माझी ने बताया, "हस्ताक्षर किए गए एमओयू के अलावा 3.84 लाख करोड़ रुपये के निवेश मूल्य के साथ 448 निवेश फॉर्म भी प्राप्त हुए हैं, जिससे 3.92 लाख नौकरियों की संभावना है। उत्कर्ष ओडिशा सम्मेलन एक बड़ी सफलता रही है, जिसमें राज्य को 20 से अधिक क्षेत्रों में 16.73 लाख करोड़ रुपये के निवेश और 12.88 लाख रोजगार क्षमता वाली कुल 593 परियोजनाएं प्राप्त हुईं।"

उन्होंने आगे कहा, "उत्कर्ष ओडिशा सम्मेलन में 16 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिनमें सिंगापुर, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे साझेदार देशों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। इससे ओडिशा की वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में स्थिति को और भी मजबूत किया है।"

--आईएएनएस

 

[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]