टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट: नए अवतार में टक्कर देने को तैयार, 21 मई को लॉन्च संभव
Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2025 | 
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ का बहुप्रतीक्षित फेसलिफ्टेड वर्जन 21 मई 2025 को लॉन्च कर सकती है। 2020 में पहली बार आई अल्ट्रोज़ का यह सबसे बड़ा अपडेट होगा, जिसके जरिए कंपनी हुंडई आई20, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा जैसी मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में है।
आकर्षक नया बाहरी डिज़ाइन:
फेसलिफ्टेड अल्ट्रोज़ के टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों से स्पष्ट है कि इसके फ्रंट बंपर को अधिक शार्प लाइनों के साथ नया रूप दिया गया है। इसमें नए ड्यूल-पॉड एलईडी हेडलैम्प्स और पुनः डिज़ाइन किए गए एलईडी फॉग लैंप्स दिए जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि इस सेगमेंट में पहली बार फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स देखने को मिलेंगे, जो इसे प्रीमियम लुक देंगे। पीछे की तरफ भी रिफ्रेश्ड एलईडी टेललाइट्स और नया बंपर इसे और अधिक स्टाइलिश बनाते हैं। नई अलॉय व्हील डिज़ाइन कार की प्रीमियम अपील को और बढ़ाएगी।
प्रीमियम इंटीरियर और आधुनिक फीचर्स:
अंदर की तरफ भी अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, जो वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी और आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस होगा, जैसा कि नेक्सन में मिलता है। टिगोर और टियागो की तरह इसमें इल्यूमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील का फीचर भी जोड़ा जा सकता है। नई अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड डिज़ाइन केबिन के अनुभव को पहले से कहीं अधिक प्रीमियम बनाएंगे।
सुरक्षा से कोई समझौता नहीं:
सुरक्षा के मामले में टाटा अल्ट्रोज़ हमेशा से ही एक मजबूत दावेदार रही है और फेसलिफ्टेड वर्जन में भी छह एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड रहेंगे। इसके अतिरिक्त, लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे ADAS फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं, जो इसे सुरक्षा के मामले में एक कदम आगे ले जाएंगे।
इंजन और परफॉर्मेंस में स्थिरता:
टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट में मौजूदा इंजन विकल्पों को ही बरकरार रखेगी, जिनमें 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2L टर्बो पेट्रोल (अल्ट्रोज़ रेसर के लिए), 1.5L डीजल इंजन (भारत में एकमात्र डीजल हैचबैक) और 1.2L CNG वेरिएंट (डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ) शामिल हैं। गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड और 6-स्पीड मैनुअल के साथ 6-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध होंगे।
कीमत और बाजार में प्रतिस्पर्धा:
वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज़ की कीमत ₹6.65 लाख से ₹11.30 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। फेसलिफ्ट मॉडल में मामूली कीमत वृद्धि की संभावना है, लेकिन अपनी 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग और विभिन्न प्रकार के पावरट्रेन विकल्पों के साथ यह बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखने में सक्षम होगी। नए फीचर्स और आकर्षक डिज़ाइन के साथ, अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट निश्चित रूप से अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी चुनौती देगी।
[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]
[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]
[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]