businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अक्षय तृतीया पर जियो गोल्ड 24के डेज़ के दौरान हर खरीददारी पर मिलेगा 2 प्रतिशत तक मुफ़्त सोना

Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 on akshaya tritiya you will get up to 2 percent free gold on every purchase during jio gold 24k days 718496मुंबई। हिंदुस्तान में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोना खरीदना की पुरानी परंपरा है। इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए ‘जियो गोल्ड 24के डेज़’ के दौरान डिजिटल सोना खरीदें और 2 प्रतिशत तक अतिरिक्त सोना मुफ़्त पाएं। 
यह विशेष ऑफ़र जियो फ़ाइनेंस और माय जियो एप के उन ग्राहकों के लिए है जो अक्षय तृतीया पर डिजिटल सोना खरीदना चाहते हैं। 29 अप्रैल से 5 मई, 2025 तक मनाया जाएगा जियो गोल्ड 24के डेज़। डिजिटल सोना खरीदने पर 9,999 रुपए तक पर 1 फीसदी और 10,000 रुपए या उससे अधिक पर 2 प्रतिशत मुफ्त सोना मिलेगा। 
चेकआउट पर 1 फीसदी सोने के लिए "जियो गोल्ड 1" और 2 फीसदी के लिए "जियो गोल्ड एट 100" प्रोमो कोड का उपयोग करें। ऑफर प्रति ग्राहक 10 लेनदेन तक वैध है। मुफ्त सोना खरीदारी के 72 घंटे बाद खाते में दिखेगा। एक ग्राहक अधिकतम 21,000 रु तक का मुफ्त सोना पा सकता है। यह ऑफर केवल एकमुश्त खरीद पर मान्य है, गोल्ड एसआईपी पर नहीं।

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ Pics: जब "बुलेटरानी" बनकर आई दुल्हन और...]