businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बंधन बैंक का मजबूत प्रदर्शन: कारोबार 11 प्रतिशत बढ़कर 2.88 लाख करोड़ रुपए हुआ, खुदरा जमा में उछाल

Source : business.khaskhabar.com | Apr 30, 2025 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 bandhan bank strong performance business grew 11 percent to rs 288 lakh crore retail deposits jumped 718944मुंबई। बंधन बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है, जिसका कुल कारोबार सालाना आधार पर 11% बढ़कर 2.88 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बैंक ने अपनी जमा राशि और ऋण पुस्तिका दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि हासिल की है, जो उसके विस्तारित वितरण नेटवर्क और अनुकूल व्यावसायिक माहौल को दर्शाता है। 
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 2,745 करोड़ रुपए रहा है। बैंक की जमा राशि में सालाना 12% की प्रभावशाली वृद्धि देखी गई और यह 1.51 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई। खास बात यह है कि इस कुल जमा में खुदरा जमा का हिस्सा लगभग 69% है, जो बैंक की खुदरा केंद्रित रणनीति की सफलता को दर्शाता है। चालू खाता और बचत खाता (सीएएसए) अनुपात भी स्वस्थ स्तर पर 31.4% बना हुआ है। अग्रिमों के मोर्चे पर भी बंधन बैंक ने सालाना लगभग 10% की वृद्धि दर्ज की है, जिसकी लोन बुक 1.37 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। 
बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 18.7% पर मजबूत बना हुआ है, जो नियामक आवश्यकताओं से काफी अधिक है और बैंक की वित्तीय स्थिरता को दर्शाता है। वर्तमान में बंधन बैंक भारत के 36 में से 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 6,300 से अधिक बैंकिंग आउटलेट्स के माध्यम से 3.15 करोड़ से अधिक ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। बैंक में लगभग 75,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। 
बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ, पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने बैंक के प्रदर्शन पर সন্তোষ व्यक्त करते हुए कहा, "बंधन बैंक का यह प्रदर्शन हमारी संतुलित रणनीति, मजबूत गवर्नेंस और ग्राहकों के अटूट विश्वास का प्रमाण है। हम 'बंधन बैंक 2.0' की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, और हमारा मुख्य ध्यान डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने, अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार करने, परिसंपत्ति संरचना में विविधता लाने और ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाने पर केंद्रित है। 
यह दीर्घकालिक मूल्य निर्माण और सतत विकास सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।" बैंक भविष्य में अपनी परिसंपत्ति संरचना में विविधता लाने पर जोर दे रहा है, जिसमें खुदरा पोर्टफोलियो का विस्तार एक महत्वपूर्ण रणनीतिक प्राथमिकता है। इसके अतिरिक्त, दक्षता बढ़ाने, उत्पादकता में सुधार करने और समग्र ग्राहक अनुभव को उन्नत करने के लिए डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को तेज करना बैंक की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]


[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]